पार्टी समर्थित प्रत्याशी संजय निषाद ने दो सेटों में खरीदे नामांकन पत्र
नामांकन दाखिले के समय प्रदेश नेतृत्व की तरफ से किसी बड़े पदाधिकारी के आने की संभावना
आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर तीन जुलाई को चुनाव होगा। जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय निषाद ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह से दो सेटों में नामांकन पत्र खरीदा। संजय निषाद तहसील बूढ़नपुर के उदैना निवासी हैं। इनके पिता कन्हैया निषाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और भाजपा मछ़ुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं। संजय निषाद वार्ड संख्या-दो टहरकिशुनदेवपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं। उधर, राजनीतिक सरगर्मी के बीच उनके साथ रहे भाजपा लालगंज के जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 26 जून को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। संभावना है कि नामांकन के दिन प्रदेश नेतृत्व से भी कोई पदाधिकारी भेजा जाए, नहीं तो दोनों जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी नामांकन प्रक्रिया में रहेंगे। सपा के गढ़ आजमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अधिकतर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा है। लेकिन पहली बार सत्ताधारी पार्टी की दावेदारी को लेकर चुनाव दिलचस्प होने वाला है।उधर, सपा ने भी किसी कीमत पर कुर्सी पर काबिज होने की तैयारी कर ली है। सपा पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बहरहाल नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच,वापसी और चुनाव के तिथि तक इंतजार करना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।
Blogger Comment
Facebook Comment