फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासन मोंड़ स्थित शराब दुकान के पीछे मिला शव
आजमगढ़: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासन मोंड़ स्थित शराब दुकान के पीछे मंगलवार की शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई। फूलपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ापुर बदल गांव निवासी सुनील यादव पुत्र अभय राम प्रतिदिन की तरह घर से सुबह मजदूरी करने के लिए निकले थे। देर शाम परिजनों को पुलिस ने सूचना दी की शराब की दुकान के पीछे मृत अवस्था में सुनील पड़ा है। स्वजन ने शव की शिनाख्त की तो पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। मौत का कारण स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है। मृतक तीन पुत्र और एक पुत्री के पिता थे।
Blogger Comment
Facebook Comment