.

.
.

आज़मगढ़: मच्छरदानी के गोदाम में लगी आग, 20 लाख की क्षति


रानी की सराय क्षेत्र के रानी पोखरा के पास आधी रात के बाद गोदाम में उठी लपटें
 

आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के रानी पोखरा के समीप शनिवार को आधी रात के बाद मच्छरदानी के गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जल गया। गोदाम से उठती आग की लपटें देख आसपास हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए लोग बाल्टी लेकर दौड़ पड़े, तो किसी ने सबमर्सिबल चालू कर पानी की व्यवस्था की। उसके बाद भी आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड भी पहुंच गया और ग्रामीणों के सहयोग से काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था। संयोग ही था कि आग की लपटें आसपास के दूसरे के गोदामों तक नहीं पहुंचीं। कस्बा निवासी पंकज जायसवाल की घर से कुछ ही दूर रानी पोखरा की गली में मच्छरदानी कारखाना और उसी में गोदाम है। गोदाम के प्रथम तक पर दिन भर सिलाई करने के बाद कारीगर चले गए। रात तकरीबन एक बजे अचानक आग की लपटें देख लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी। गोदाम में आग की सूचना पर वह हांफते हुए पहुंचे लेकिन तब तक कुछ नहीं बचा था। गोदाम के प्रथम तल पर रखी सिलाई मशीन बच गई।हादसे का कारण विद्युत शार्ट सर्किट माना जा रहा है। गोदाम स्वामी के अनुसार आग से लगभग 20 लाख रुपये की क्षति हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment