कंधरापुर थाना क्षेत्र के जुनेदगंज चौराहे के समीप हुई दुर्घटना
आज़मगढ़: कंधरापुर थाना क्षेत्र के जुनेदगंज चौराहे के समीप मंगलवार की दोपहर एक बजे बाइक से टक्कर के बाद आटो रिक्शा पलट गया।इसमें सात लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से मंडलीय जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव की संतरा (45) पत्नी बनदेव गांव की मनिता (35) पत्नी चंद्रशेखर, सविता (30) पत्नी मनोज के साथ आटो से आजमगढ़ स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखने के लिए आ रही थीं। उसी आटो में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव निवासी सन्नी कुमार (22) पुत्र रामपत, हर्ष (8) पुत्र ओमप्रकाश, लाची देवी (60) आदि भी सवार थे। जुनेदगंज चौराहे के समीप बाइक से टक्कर के बाद आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी घायलों को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संतरा देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिद मठिया निवासी राजू यादव (30) पुत्र विमल भी घायल हो गए।
Blogger Comment
Facebook Comment