.

.
.

आज़मगढ़: करेंट की चपेट में आए युवक की मौत,05 जून को हुई थी शादी


मेंहनगर थाना क्षेत्र के असौसा (विद्यापुर) गांव में हुआ हादसा,विद्युत तार से छू गया था छाता 

आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के असौसा (विद्यापुर) गांव में मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे विद्युत तार की चपेट में आने से यशवंत विश्वकर्मा (24) की मौत हो गई। उस समय वह छाता लेकर शौच के लिए जा रहे थे कि ऊपर से गुजरे विद्युत तार से छाता स्पर्श हो गया और उन्होंने छटपटाकर दम तोड़ दिया।
इसकी जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली का तार खंभे से नीचे तक लटका हुआ था। छाता के स्पर्श करने के बाद जब तक वह कुछ समझ पाते कि तब तक मौके पर ही मौत हो गई। यशवंत के साथ गए अमित विश्वकर्मा ने घटना की जानकारी गांव वालों को दी। उसके बाद बचा लेने की उम्मीद में यशवंत को चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
यशवंत की शादी अभी पांच जून को ही गाजीपुर जिले में हुई थी। उनकी मौत के बाद हर तरफ लोगों के मुख से यही निकल रहा था कि हे भगवान यह क्या कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment