.

.
.

आजमगढ़: किशोरी के अपहरण में 02 चढ़े पुलिस के हत्थे,किशोरी बरामद


बरदह थाना पुलिस ने पकड़ा, चंडीगढ़ भागने की थी तैयारी

आजमगढ़: बरदह थाने के एक गांव की किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने घर अगवा कर लिया। रिश्तेदारी में रूकने के बाद किशोरी को चंडीगढ़ लेकर भागने वाला था। इससे पहले ही पुलिस ने युवक को धर दबोचा। किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को जिवली मोड़ से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बिजय बिन्द पुत्र बेचू लाल बिन्द और अमित बिन्द पुत्र सुबेदार बिन्द ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों मोबाइल से बात करते थे। किशोरी के कहने पर 15 जून को रात आठ बजे उसके घर के सामने सडक पर आए। फिर उसको साथ लेकर अपने रिश्तेदारी मे चले गये और वही रह रहे थे। आज चंडीगढ़ जाने वाले थे और जौनपुर के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। किशोरी को शादी के बहाने ले जा रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment