गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट, चक्रपानपुर में बाल-बाल बचे परिवार के लोग
आजमगढ़ : दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश कच्चे मकानों के लिए आफत बनने लगी है। दो स्थानों पर कच्चा मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर पांच लोग घायल हो गए, तो वहीं गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। अतरौलिया क्षेत्र के देहुला ग्राम सभा में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार की रात दो बजे कुलदीप का कच्चा मकान गिर गया। घर में सो रहीं रेनू (35) पत्नी कुलदीप को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा रवि किशन (8), बालवीर (6), धर्मवीर (4) तथा काजल (2) भी जख्मी हुए । गृहस्थी का सारा सामान मकान के मलबे में दबकर नष्ट हो गया। घर के बाकी सदस्य उस समय दूसरे मकान में सो रहे थे। इसके अलावा चक्रपानपुर रविवार की भोर में चार बजे चक्रपानपुर गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता तथा शिवचंद जायसवाल का कच्चा रिहायशी मकान जमींदोज हो गया। संयोग ही था कि दोनों परिवारों के लोग जर्जर मकान के बाहर टीनशेड में सो रहे थे। पशु भी बाहर बनी मंडई में बांधे गए थे। मकान जमींदोज होने से उसमें रखा अनाज, भूसा, कपड़ा, बिस्तर, चारा मशीन के साथ फ्रिज नष्ट हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment