अभी 574 सक्रिय केस, दर्ज की गईं 11 और मौतें,कुल मृतक 213 हुए
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर लोगाें में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार कई दिनों से दिख रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। शनिवार की शाम आई रिपोर्ट भी काफी राहत भरी रही। 5,787 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसकी जांच में 24 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 102 नए मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 17,780 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 16,993 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अभी 574 सक्रिय केस हैं। 11 नए सहित अब तक कुल 213 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,20,590 सैंपल में 6,19,009 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 5,84,146 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1,587 रिपोर्ट का इंतजार है। --
Blogger Comment
Facebook Comment