अब तक कुल 10 हजार संक्रमित मरीज मिले, 7046 किए गए डिस्चार्ज
मृतकों की संख्या संदिग्ध हाल में 99 पर अटकी है
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोराेना को हराने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अभियान जारी है। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी दिख रहा है। बावजूद इसके महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही भारी पड़ती जा रही है। शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 2273 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जांच में 372 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 183 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए है। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी 70.46 फीसद दर्ज की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 10,000 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 7046 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 2855 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व के 95 सहित संक्रमित मरीजाें की मरने की संख्या अब 99 तो हुई पर लगातार लाशें गिरने के बाद भी वहीं ठहरी हुई है। बताया कि आज कुल 2273 सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 4,80,726 सैंपल में 4,77,924 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 4,58,607 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 2807 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment