जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में हुई घटना
आजमगढ़; रविवार की रात जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार के रौनापार मार्ग पर शराब की दुकान के समीप हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मऊ जनपद के सपनौती गांव के मूल निवासी राजेंद्र सिंह पटेल (55) पुत्र सूर्यमल्ल पटेल की ससुराल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आसपुर ( लाटघाट) में स्थित है। वे अपने ससुराल परिवार समेत रहते थे। रविवार की रात लगभग 9 बजे त्योहार के लिए किसी घरेलू कार्य से लाटघाट बाजार आए हुए थे। बाजार के लोगों का कहना है कि रौनापार मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के समीप राजेंद्र की नीरज सोनकर (25) पुत्र दरोगा सोनकर से कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। मारपीट में राजेंद्र पटेल के सिर में चोट लग जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी रात्रि रविवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लाटघाट चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित हमलावर नीरज सोनकर को देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया। मृत राजेंद्र सिंह पटेल के तीन पुत्री व 2 पुत्र हैं। बड़ी पुत्री ममता (31) का विवाह हो चुका है । वही बड़े पुत्र संदीप (28) की भी शादी हो चुकी है। प्रदीप (25), शैलजा (21), जूही (17) का विवाह अभी नहीं हुआ है। उनकी पत्नी सावित्री देवी का रो रोकर बुरा हाल है। होली के त्योहार की खुशी मातम में बदल गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment