एमलएसी अरविद शर्मा ने मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर जाना समस्याएं
आजमगढ़ : एमएलसी अरविद शर्मा ने कहा कि मंडलीय अस्पताल को जल्द ही एक न्यूरो सर्जन मिलेगा। गरीबों के बेहतर इलाज के लिए यह व्यवस्था होनी ही चाहिए। इसके अलावा भी स्वास्थ सेवाओं से संबंधी जरूरतें पूरी की जाएंगी। शासन को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के साथ कोशिश होगी कि पब्लिक को मंडलीय अस्पताल में पहुंचने के बाद जेब की चिता न करनी पड़े। एमलएसी अरविद शर्मा बुधवार की दोपहर मंडलीय चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था देख संतुष्टि जाहिर की। वार्डों के निरीक्षण में रोगियों, तीमारदारों से दवाएं, फल, भोजन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ करते रहे। वहां से निकले तो माड्युलर ओटी, एमआरआइ कक्ष, एनसीडी वार्ड, सीटी स्कैन और आपात कालीन कक्ष सहित मोर्चरी हाऊस का निरीक्षण किए। कमियां नजर आने पर एसआइसी को आइना भी दिखाते रहे। हालांकि एसआइसी अनूप कुमार सिंह ने पत्र सौंप दुश्वारियों की जानकारी दी। आखों के लिए आपरेशन थियेटर, जल निकासी की व्यवस्था सुचारु कराने व माड्युलर ओटी को जल्द शुरू कराने, डायलिसिस में बढ़े बेड को लगवाने के लिए जगह की व्यवस्था करने, मर्चरी हाऊस में डीप-फ्रीजर में इलेक्ट्रिक पैनल लगाने, एमटी मशीन लगाने, न्यूरो सर्जन की उपलब्धता को जरूरत बताई। एमएलसी ने कहा कि मंडलीय अस्पताल में सबसे ज्यादा न्यूरो के मरीज आते हैं। आस-पास के किसी भी सरकारी अस्पताल में न्यूरो के डाक्टर नहीं हैं। ऐसे में यहां न्यूरो के डाक्टर की पहले तैनाती होगी। कहा कि अस्प्ताल में कुछ व्यवस्थाएं नहीं होने से मरीजों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने दलालों के जमावड़े एवं डाक्टरों द्वारा बाहर से दवाएं लिखे जाने पर फोकस किया। आयुष्मान के मरीजों को लाभ नहीं मिलने पर सीएमओ को निर्देशित किया कि सरकार की किसी भी योजनाओं से गरीब जनता वंचित न रहने चाहिए। जिला अस्पताल के जाम सिवर प्लांट को लेकर मंडलायुक्त से फोन द्वारा वार्ता कर जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा, फार्मासिस्ट अनिल राय, ब्लड बैंक प्रभारी सुभाष पांडेय, रजनीश राय उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment