निवर्तमान ग्राम प्रधान समेत नौ के खिलाफ एफआइआर दर्ज
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में बीती रात करीब नौ बजे चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद की बात चली तो एक पक्ष के अनिल यादव 42 पुत्र कन्हाई विपक्षियों से पूछताछ के लिए जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाकर घर में बैठे विपक्षियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर के गांव में ही लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में स्वजन व गांव के लोग उन्हें घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज मार्ट ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना देते हुए शव को लेकर घर चले आए। रात में करीब 12:00 बजे पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर थाने पर चली गई। गांव में घटना को लेकर तनाव व्याप्त है। गांव में पुलिस पहरा बैठा दिया गया है। हत्या मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अनिल अपने माता पिता के एकलौता संतान थे। मन में ग्राम प्रधान बनने का ख्वाब लिए एक हफ्ता पहले अहमदाबाद से घर आए थे। गांव वालों का कहना है कि अहमदाबाद में अनिल जींस की फैक्ट्री चलाते थे। उनका कारोबार बड़ा था। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। मृतक एक सप्ताह पूर्व ही गाँव आया था, ऐसे में चुनावी रंजिश की बात कहना ठीक नहीं रहेगा। जांच उस एंगल पर भी जरूर की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment