अतरौलिया थाने के पकड़डीहा गांव हुआ हादसा,होली की खुशियां मातम में तब्दील हुईं
आजमगढ़: अतरौलिया थाने के पकड़डीहा गांव में होली की पूर्व संध्या पर रविवार को पानी भरे गड्ढे में गिरने से डूब कर दो बच्चों की मौत हो गई । मृत दोनों बच्चे आठवीं कक्षा के छात्र थे। पकड़डीहा गांव के बगल में जेसीबी से मिट्टी का खनन किया गया था। खनन से गहरा गड्ढा हो गया था । गड्ढे में इस समय पानी भरा हुआ है। रविवार को दोपहर बाद पकड़डीहा गांव निवासी 12 वर्षीय विक्की यादव पुत्र अनिल यादव और मयंक यादव पुत्र महेंद्र यादव गड्ढे के पास से गुजर रहे थे। इस बीच पैर फिसल जाने से दोनों गड्ढे में गिर गए । शोर सुनकर जब तक ग्रामीण पानी में डूबे बच्चों को बाहर निकालते,तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी ।एक ही साथ दो बच्चों की मौत से गांव में पल भर में होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई । वहीं मृत बच्चों के परिवार में चीख-पुकार मची रही।
Blogger Comment
Facebook Comment