जिले में अब तक 6081 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, अब 84 सक्रिय केस
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोराेना को हराने के लिए कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान जारी है। लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब भी लापरवाही भारी पड़ रही है। शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट में दो सूरत और तीन मुंबई से आए ट्रेन यात्रियों सहित 14 और नए कोरोनो पॉजिटिव पाए गए। जिसमें सात एंजीजेन, छह आरटीपीसीआर और एक ट्रूनाट का केस शामिल है। सीएमओ डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 6081 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5902 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 84 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 1572 सैंपल लिए गए हैं। जबकि अब तक कुल 420116 सैंपल में 417877 रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 406268 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 2239 सैंपल के रिपोर्ट का इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment