पिछले कई दिनों से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या, जिले में अब 106 सक्रिय मरीज
आजमगढ़: कोराेना को हराने के लिए कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान जारी है। लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब लापरवाही भारी पड़ने लगी है। प्रतिदिन ट्रेन से आने वाले यात्री कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। शनिवार काे देर शाम आई रिपोर्ट में 23 ट्रेन यात्रियों सहित कुल 27 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ट्रेन से आने वाले यात्रियों में सूरत से पांच, दिल्ली से 11 और मुुंबई के सात यात्री शामिल हैं। कुल नए 27 कोरोना संक्रमित मरीजों में 23 एंटीजेन, तीन आरटीपीसीआर और एक ट्रूनाट का केस शामिल है। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में 96.70 फीसद रिकवरी दर्ज की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 6108 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5907 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 106 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 1523 सैंपल लिए गए हैं। जबकि अब तक कुल 421639 सैंपल में 419856 रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 408220 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 1783 सैंपल के रिपोर्ट का इंतजार है। 2600 के सापेक्ष 1008 व्यक्तियों ने लगवाया कोविशील्ड का टीका सीएमओ डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि कोविशील्ड टीकाकरण के तृतीय चरण के अभियान मे शनिवार को 2600 के सापेक्ष 1008 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। बताया कि 91 सरकारी और आठ निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। क्योंकि कोराेना से बचाव के लिए सुरक्षित वैक्सीन का टीकाकरण आवश्यक है।
Blogger Comment
Facebook Comment