अब तक कुल 6146 संक्रमित हुए,इस समय 135 सक्रिय मरीज
आजमगढ़: कोराेना को हराने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है। लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। मंगलवार को देर शाम आई रिपोर्ट में 12 और नए कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। जिसमें तीन मुंबई, दो सूरत और छह दिल्ली से ट्रेन से आए यात्री शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट एंटीजेन जबकि एक अन्य की रिपोर्ट ट्रूनाट से ली गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 6146 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5916 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 135 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 1426 सैंपल लिए गए हैं। जबकि अब तक कुल 424498 सैंपल में 423313 रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 411639 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 1185 सैंपल के रिपोर्ट का लंबित है।
Blogger Comment
Facebook Comment