.

.
.

आज़मगढ़: एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के यहां निकाह में आये शिवपाल व ओवैसी



विचारधारा एक है,अखिलेश यादव गठबंधन कर लेंं हम विलय नही करेंगे- शिवपाल यादव

माहुल(आज़मगढ़): आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की पुत्री के निकाह के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शनिवार को शौकत अली के पैतृक आवास पर रफी नगर कालोनी में पहुचे। दोनों नेता निकाह के अवसर पर मौजूद रहे। कस्बे के रफी नगर कालोनी में बनाये गए विशाल पंडाल में शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी ने प्रवेश किया ठीक 5 मिनट बाद7 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का पांडाल में आगमन हुआ। दोनों नेता 10 मिनट तक आगंतुक कक्ष में रहने के बाद एक साथ निकाह हेतु बनाये गए स्टेज पर पहुचे।उसके बाद मौलवी द्वारा निकाह की रस्म अदा की गई।जो कि 18 मिनट तक चली। निकाह सम्पन्न होने के बाद दोनों नेता फिर आगंतुक कक्ष में चले गए।करीब 8 बजे शिवपाल सिंह यादव समारोह पंडाल से बाहर निकलते हुए मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि मैं तो शौकत अली के यहां शादी में आया हूँ मेरी मुलाकात ओवैसी साहब से हुई है।हमने पहले भी कहा है कि जितनी भी समान विचार धारा की पार्टियां व धर्मनिरपेक्ष शक्तियां है उनको एक साथ आना होगा और भारतीय जनता पार्टी को देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने अखिलेश यादव से भी कहा कि वे हमारी पार्टी से गठबंधन कर लेंं हम विलय नही करेंगे। समान विचारधारा एक समाजवादी परिवार है उन्हें एक साथ ही आना होगा। जाते जाते वे एआईएमआईएम से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में गठबंधन का संकेत भी दे गए।उसके बाद ये अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए।पर ओवैसी अपने कक्ष से बाहर नही निकले और मीडिया से दूरी बनाए रखे।इस दौरान निजी सुरक्षा कर्मियों व बाउंसरों की तैनाती गेट पर रही जो कि किसी को इनसे मिलने के लिए अंदर जाने की इजाजत नही थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment