.

.
.

आज़मगढ़: रास्ता अवरुद्ध होने से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठे


उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
 

अतरौलिया: आज़मगढ़: रास्ता अवरुद्ध न होने से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठे, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन। बता दें कि ग्राम पंचायत खीरीडीहा,सेनपुर विकासखंड अतरौलिया से ग्राम पंचायत सेनपुर से पिच रोड पहले से ही बनी है। वर्तमान समय में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य प्रगति पर है कार्यदाई संस्था के अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को यह आश्वासन दिया गया था कि इस पर रास्ता बनेगा लेकिन अब वह अपनी बात से मुकर रहे हैं और अपना निर्माण कर रहे।जिसे लेकर ग्रामीण ने आज सुबह टेन्ट डालकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतरौलिया दिनेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर ऐसा हुआ तो गांव के विकास के लिए और दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा। ग्राम पंचायत में प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में बाढ़ से गांव प्रभावित होता है। गांव के सभी लोग बरसात के मौसम में अपने जानवरों को लेकर इसी एकमात्र रास्ते के माध्यम से प्राथमिक स्कूल बनवारीपट्टी और सरकारी अस्पताल में शरण लेते हैं। ऐसी स्थिति में इस पर आने जाने के लिए रास्ते का बनना आवश्यक है।अगर ऐसा नही हुआ तो ग्रामीणों को बहुत परेशान होना पड़ेगा। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे और ग्राम वासियों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी आज़मगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा गया। उप जिला अधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत खीरीडीहा के ग्राम वासियों द्वारा रास्ते की समस्या को लेकर मुझे जिलाधिकारी आज़मगढ़ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। दिलीप बिल्डकॉन के टेक्निकल लोगों से पूछा गया है और इनकी जो भी मांग है जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से शासन को अवगत कराया जाएगा ।वहां से स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर रमेश राजभर, सूर्यभान निषाद ,राम नयन यादव, कन्हैया निषाद, संदीप ,जय हिंद ,विशाल राजभर, दिलीप कुमार, रामसजीवन, राहुल निषाद समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment