.

.
.

आज़मगढ़: अराजकतत्वों ने डा. आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया,ग्रामीणों में आक्रोश


कंधरापुर थाना क्षेत्र के गौरी नरायनपुर गांव में हुई घटना,पुलिस ने प्रतिमा को ठीक कराया

पुलिस मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले जांच कर रही है

आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के गौरी नरायनपुर गांव में रविवार की भोर में अराजकतत्वों ने डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसडीएम ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को मरम्मत कराने के आदेश दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि ग्राम गौरीनरायनपुर थाना कन्धरापुर स्थित पुर्व माध्यमिक विद्यालाय गौरीनरायनपुर के सामने लगे अम्बेडकर प्रतिमा की हथेली आंशिक क्षतिग्रस्त होने की सुचना मिली थी जिस पर प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर मय पुलिस बल तुरन्त मौके पर पहुंचे तथा विद्यालय के पास एकत्र 70- 80 ग्रामवासियो को समझाया बुझाया गया तथा थाना प्रभारी कंधरापुर द्वारा क्षतिग्रस्त अम्बेडकर प्रतिमा की मरम्मत करा दिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। गौरी नरायनपुर के स्कूल के पास डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की भोर में किसी ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी जब क्षेत्र के लोगों को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम सगड़ी व सीओ सगड़ी के साथ ही कंधरापुर समेत कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गई। लालजी क्रांतिकारी ने कहा कि तीसरी बार प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई है। इसके पूर्व भी प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई तो अराजकतत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। कंधरापुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि गांव निवासी श्याम प्यारे की तहरीर पर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment