.

.
.

आज़मगढ़:अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग क्लासेज़ की समय सारिणी जारी हुई


चयनित अभ्यर्थी नियत तिथियों में समय से उपस्थित हों: उप निदेशक, समाज कल्याण

आज़मगढ़ 28 फरवरी -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के तहत जेईई (मेन्स), नीट एवं सिविल सेवा की परीक्षाओं की तैयारियों हेतु आज़मगढ़ की चयनित शिक्षण संस्थाओं में संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेज़ के लिए 1 से 13 मार्च तक की समय सारिणी का निर्धारण कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप निदेशक, समाज कल्याण सुरेश चन्द ने बताया कि जेईई (मेन्स) के लिए स्थानीय शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज में 1 से 6 मार्च तक अपरान्ह 3.00 बजे से 4.30 बजे तक प्रवक्ता आनन्द कुमार सिंह द्वारा गणित की, अपरान्ह 4.30 बजे से 6.00 बजे तक असिस्टेण्ट प्रोफेसर राजेश कुमार यादव द्वारा रसायन विज्ञान की कक्षायें, 8 से 13 मार्च तक अपरान्ह 3.00 बजे से 4.30 बजे तक प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा गणित की एवं 4.30 से 6.00 बजे तक प्रवक्ता पन्ना लाल द्वारा रसायन विज्ञान की कक्षायें संचालित की जायेंगी।
उप निदेशक, समाज कल्याण ने बताया कि नीट की कोचिंग कक्षायें जो डीएवी इण्टर कालेज में संचालित होती हैं, उसमें 1 से 6 मार्च तक अपरान्ह 3.00 बजे से 4.30 बजे तक प्रवक्ता संजय कुमार सिंह द्वारा भौतिक विज्ञान की एवं 4.30 से 6.00 बजे तक प्रवक्ता जीतेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा रसायन विज्ञान की कक्षायें तथा 8 से 13 मार्च तक 3.00 बजे से 4.30 बजे तक प्रवक्ता आफताब आलम द्वारा जन्तु विज्ञान, 4.30 बजे से 6.00 बजे तक प्रवक्ता अजीत तिवारी द्वारा वनस्पति विज्ञान की कक्षायें संचालित की जायेंगी। उन्होंने सिविल सेवा की कोचिंग कक्षाओं के सम्बन्ध में बताया कि इसके लिए स्थानीय डीएवी पीजी कालेज में कोचिंग कक्षायें संचालित हो रही हैं जिसके लिए 1 से 6 मार्च तक अपरान्ह 3.00 बजे से 4.30 बजे तक खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार रंजन द्वारा आधुनिक इतिहास की एवं 4.30 बजे से 6.00 बजे तक अभिहित अधिकारी दीनानाथ यादव द्वारा सामान्य विज्ञान की कक्षायें संचालित की जायेंगी, जबकि 8 से 13 मार्च तक 3.00 बजे से 4.30 बजे तक प्रवक्ता तारिक एजाज़ द्वारा अंग्रेजी की एवं 4.30 बजे से 6.00 बजे तक प्रवक्ता राधेश्याम द्वारा अर्थ शास्त्र की कक्षायें संचालित की जायेंगी। उप निदेशक, समाज कल्याण सुरेश चन्द ने बताया कि इस अवधि में 7 मार्च (रविवार) एवं 11 मार्च (महाशिवरात्रि) को सभी कोचिंग कक्षायें बन्द रहेंगी। उन्होंने समस्त चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में समय से उपस्थित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment