.

.
.

आज़मगढ़: 05 दिवसीय स्काउट और गाइड्स स्पेशल इण्ट्रोडक्टरी कोर्स सम्पन्न हुआ



स्काउटिंग विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है- राजेन्द्र प्रसाद यादव,प्रबन्धक, सर्वोदय महिला महाविद्यालय

आज़मगढ़: रविवार को सर्वोदय महिला महाविद्यालय की डी0एल0एड0-2019 , तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं का पाँच दिवसीय विशेष परीचयात्मक कोर्स स्काउट्स और गाइड्स का प्रशिक्षण लीडर ट्रेनर डाॅ0 शॅफीउज़्ज़्माँ के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस पाँच दिवसीस कोर्स में विशेष रूप से प्रार्थना , झंडा गीत , प्रतिज्ञा , स्काउट के नियम , मौलिक कर्तव्य भारत स्काउट और गाइड्स प्राथमिक सहायता , ध्वज शिष्टाचार , किम्स गेम्स , सैण्ड स्टोरी , गाँठ एवं बंधन , तम्बू एवं पुल का निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउटिंग विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की स्काउटिंग खेल-खेल में जीवन जीने के तौर तरीकों को बतलाती है एवं इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के अन्दर समाज के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में अपना योगदान निभाती है। इस अवसर पर विशेष रूप से महाविद्यालय के सभी प्रध्यापक गण श्री शैलेन्द्र कुमार वर्मा , श्री उमेश कुमार यादव , श्री संदीप पाठक , डाॅ0 नन्दनी शुक्ला , श्री संतोष यादव , श्री अमरजीत तिवारी , श्री पीयूष कुमार श्रीवास्तव के साथ शिवांगी यादव , अर्चना यादव , सुप्रिया यादव की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन लीडर ट्रेनर (रोवर) डाॅ0 शफीउज़्ज़्माँ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथी , प्राचार्य एवं विभिन्न टोली की छात्राओं द्वारा सामूहिक सहयोग से स्मृति के रूप में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण कर के किया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment