.

.
.

आजमगढ़: मस्जिद में तोड़फोड़ पर एसपी से मिले सपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक


भाजपा द्वारा जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, प्रशासन मूक दर्शक बना है- हवलदार यादव

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आदिल शेख के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दो दिन पहले बलेवाना स्थित मस्जिद में की गई तोड़फोड़ पर आपत्ति जताई और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। खास बात यह कि आदिल शेख के पक्ष में दीपक राय महुजा, दीपक राय बेलवाना, आनंद राय, कन्हैया राजभर, सलीम प्रधान, संदीप विश्वकर्मा भी थे। सभी ने मस्जिद में कुछ लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए इस कृत्य को गलत बताया। निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि बेलवाना में वर्षाें पहले बनी मस्जिद में स्थानीय लोगों के सहयोग से रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। उनका आरोप है कि उसी समय भाजपा से जुड़े के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर तोड़-फोड़ किया। इसकी जानकारी थाने पर दिया गया लेकिन थानाध्यक्ष ने किसी भी कार्रवाई का प्रयास नही किया । श्री यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। भाजपा सरकार में कोई भी विकास का कार्य नहीं हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment