.

.
.

आज़मगढ़: भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा-कांग्रेस में उबाल


सपा और कांग्रेस ने मुख्यालय पर जुलूस निकाल राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

आजमगढ़ : भूमि अधिग्रहण के दौरान विरोध करने पर किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय से जुलूस निकाला और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर पुलिस की बर्बरता की जानकारी दी। दोनों ही पार्टियों के लोगों ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा नेता डीएम कार्यालय पहुंचे और किसानों पर अत्याचार के संबंध में वार्ता कर न्याय दिलाने की मांग की। कहा कि किसानों की जमीन का पहले मुआवजा दिया जाए और बर्बाद फसलों की भरपाई की जाए। कहा कि सरकार निष्ठुर हो गई है। गोरखपुर लिंक रोड बनाने के लिए उनकी जमीनों को जबरदस्ती लिया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में हरिप्रसाद दुबे, अजय सिंह, शिवप्रसाद, सकलू यादव, नरेंद्र कुमार, अशोक, प्रेमा यादव, द्रोपदी पांडेय, किरन श्रीवास्तव, राजेश यादव, शैलेंद्र यादव, वेदप्रकाश यादव, राजेश सरोज, प्रदीप यादव आदि थे।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने बूढ़नपुर तहसील के गदनपुर गांव के किसानों के समर्थन में जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ज्ञापन में किसानों पर लाठीचार्ज करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेसियों ने नष्ट की गई गेहूं की फसल के साथ जमीन का तत्काल मुआवजा देने आदि की मांग की। अध्यक्ष ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने की भी मांग रखी। प्रदर्शन में बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पांडेय, दिनेश यादव, मुन्नू यादव, अजीत राय, विवेक राय, सुरेंद्र सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment