आदित्य बिरला समूह ने सिने तारिका शबाना आजमी को दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
गांधी जी पुण्यतिथि पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में चेयरमैन सालू जिंदल ने दिया था सम्मान पत्र
आजमगढ़: मशहूर शायर व फिल्म गीतकार मरहूम कैफी आजमी के गांव आजमगढ़ के मेजवां फूलपुर की मेजवां वेलफेयर सोसायटी को कोरोना काल में मानवीय प्रयासों के लिए महात्मा पुरस्कार एवं सिने तारिका कैफी आजमी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इंडिया इंटर नेशनल सेंटर दिल्ली में आदित्य बिरला समूह ने दी है। आदित्य बिरना समूह की जेएसपीएल फाउंडेशन की तरफ से अच्छे कार्य करके समाज में परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने की शुरुआत गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया है। मेजवां वेलफेयर साेसायटी के तरफ से कोराेना काल में ‘रोजगार ढाबा’ के माध्यम से 10 हजार लोगों को मास्क और खाद्यान्न प्रदान किया गया था। रोजगार ढाबा के माध्यम से जौनपुर, बलिया, बक्सर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर के अलावा आजमगढ़ जिले के लगभग 1000 व्यक्तियों का पंजीकरण कर आनलाइन रोजगार के संबंध में जानकारी दी थी। मेजवां वेलफेसर सोसायटी के उप प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने अपनी सोसायटी और साेसायटी के सीइओ विनोद कुमार पांडेय ने जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरमैन सालू जिंदल और महात्मा अवार्ड संस्था के अंकित सचदेवा से प्राप्त किया। कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment