.

.
.

आजमगढ़: फ़िल्म समीक्षकों व लेखकों से युवाओं ने किया सीधा संवाद



तीसरे आज़मगढ़ अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 'अनारकली ऑफ आरा' के साथ ही शॉर्ट फिल्मों का भी हुआ प्रदर्शन

आजमगढ़: शहर के शारदा टॉकीज में चल रहे तीसरे आज़मगढ़ अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन पहले सत्र में इंडो -अर्जेंटिना फ़िल्म थिंकिंग ऑफ हिम के सह-निर्माता सूरज कुमार ने शहर के युवाओं के मध्य मास्टर क्लास ली। इसके बाद बांग्ला देश के चर्चित निर्देशक तौक़ीर अहमद की फ़िल्म 'फागुनी हवा' दिखाई गई। इस फिल्म के बाद फ़िल्म समीक्षक मोहम्मद मुर्तज़ा ने फ़िल्म समीक्षक, लेखिका शोभा अक्षरा, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण और डीयू के प्रोफेसर और फ़िल्म एवं कला समीक्षक डॉ. एम. के. पाण्डेय ने दर्शकों से संवाद किया। फेस्टिवल में शार्ट फिल्मों का भी प्रदर्शन हो रहा है। आज इस कड़ी में भोग, संडे और ब्लैक एंड वाइट फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। इस फेस्टिवल का तीसरा सत्र कुंदन शाह निर्देशित और निलय उपाध्याय लिखित फ़िल्म थ्री सिस्टर्स के नाम रहा। थ्री सिस्टर्स के बारे में लेखक निलय उपाध्याय से पत्रकार चंद्रभूषण की बातचीत हुई और दर्शकों ने इससे संबंधित प्रश्न खूब पूछें। अंतिम सत्र में मशहूर निर्देशक, लेखक अविनाश दास की बहुप्रशंसित फ़िल्म अनारकली ऑफ आरा दिखाई गई। इस फ़िल्म को अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। फेस्टिवल में इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक अविनाश दास मौजूद थे। अविनाश दास के साथ मोहम्मद मुर्तज़ा, शोभा अक्षरा, प्रकाश के रे ने बातचीत की और दर्शकों के सवालों के जवाब दिए। इस फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक अभिषेक पंडित ने बताया कि कल का अंतिम दिन कुछ बेहतरीन फिल्मों और इनके मेकर्स के साथ बात का है। इस फ़िल्म फेस्टिवल में देश भर के अनेक हिस्सों से लगभग 50 छात्र डेलीगेट्स भी आये हुए हैं, जो सिनेमा, थियेटर,कला और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के साथ मास्टर क्लास और वर्कशॉप भी ले रहे हैं। वास्तव, परिंदा, अनर्थ, अस्तित्व, कागज़ के लेखक इम्तियाज़ हुसैन भी फेस्टिवल में तीनों दिन मौजूद हैं। इनके अतिरिक्त शहर के गणमान्य साहित्यकार, कलाप्रेमियों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिल रही है। अभिषेक पंडित ने बताया कि बेहद कम समय में इस फेस्टिवल ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमा प्रेमियों के मन में एक विशिष्ट छाप बना ली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment