जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने दूसरी बार ध्वस्त कराने की नोटिस चस्पा की
आज़मगढ़: जीयनुपर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर कमालपुर (आंखीपुर) में स्थित माफिया कुंटू सिंह के रूद्र प्रताप पॉलीटेक्निक कॉलेज पर रविवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने दूसरी बार ध्वस्त कराने की नोटिस चस्पा की । उनके घर कुंटू सिंह की पत्नी व पालीटेक्निक की प्रबंधक वंदना सिंह के नाम की भी नोटिस दी। कुंटू अजीत सिंह हत्याकांड का आरोपी है। इसके पूर्व जीयनपुर में स्थित कुंटू सिंह के मकान को प्रशासन ने गिराने की कार्रवाई की थी।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने आठ जनवरी को नोटिस दी थी। 15 जनवरी को विद्यालय की प्रबंधक वंदना सिंह ने नोटिस के जवाब में अर्थदंड के साथ पुन: नक्शा स्वीकृत कराने की मांग की थी। निर्विवाद भूमि स्वामित्व ना होने के कारण उनके जवाब को निरस्त कर दिया गया। रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज औद्योगिक निर्माण जिस का मानचित्र जिला पंचायत से स्वीकृत ना होने के कारण ध्वस्त करने का आदेश दूसरी बार चस्पा किया गया। 23 जनवरी को रुद्र प्रताप पॉलीटेक्निक कॉलेज पर जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव बैजनाथ, डीडीसी आरके मिश्र ने राजस्व टीम के साथ पहुंच कर भवन के मानक का स्थलीय परीक्षण व क्षेत्रफल निकाला था। पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन के आदेश पर 24 सितंबर 2020 को विद्यालय सीज किया गया। जिला पंचायत के अधिकारी जनार्दन प्रसाद व इमलिया चौकी प्रभारी भगत सिंह पुलिस बल के साथ पॉलीटेक्निक कॉलेज पर नोटिस चस्पा की। उनके घर छपरा सुल्तानपुर पहुंचकर प्रबंधक को नोटिस दी।
Blogger Comment
Facebook Comment