पवई व सरायमीर पुलिस ने घेराबंदी कर की कार्रवाई, चोरी की 06 बाइक, 02 तमंचा व मोबाइल बरामद
आजमगढ़ : जिले के पवई व सरायमीर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग स्थानों से चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की छह बाइक, दो तमंचा, दो मोबाइल व रुपये बरामद किया। पकड़े गए वाहन चोरों का पुलिस ने चालान कर दिया। पवई थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात में बहाउद्दीनपुर पुलिया के समीप घेराबंदी कर खड़े थे। उसी दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक पर सवार होकर आते देख दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानेदी पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, एक तमंचा बरामद किया। पकड़े गए वाहन चोरों में धर्मेंद्र कुमार मौर्य व उसका सगा भाई रामनयन मौर्य ग्राम बहाउद्दीनपुर के निवासी हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मेंद्र के खिलाफ चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पूर्व जेल से छूटकर बाहर आया और पुन: बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने लगा था। वहीं सरायमीर थाने के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने भी सोमवार की रात दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइक, तमंचा, दो मोबाइल व 1740 रुपये बरामद किये। पकड़े गए वाहन चोरों में सत्यवान गौतम उर्फ पिन्टू ग्राम पवई लाडपुर थाना सरायमीर व अमरजीत उर्फ गुलाब यादव ग्राम खनिकाह थाना सरायमीर के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई बाइक में से एक बाइक 27 नवंबर को सुरही बुजुर्ग के समीप से चोरी हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment