.

.
.

आजमगढ़: ट्रक ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल


क्षतिग्रस्त पिकप को काट कर घायल चालक व खलासी को बाहर निकाला गया

एक अन्य दुर्घटना में बाइक सवार दो और लोग भी हुए घायल

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय बरदह पेट्रोल पंप के पास आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर रविवार की बीती रात प्रयागराज से गोरखपुर जा रही मुर्गी के चूजे बच्चे लदी हुई टाटा मैजिक गाड़ी को घने कोहरे के कारण प्याज लदी ट्रक ने मारी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टाटा मैजिक सामने जा रही रोडवेज बस में घुस गई। दुर्घटना में टाटा मैजिक के ड्राइवर निर्मल कुमार 28 पुत्र अमृतलाल पटेल गांव सिटकिया व खलासी मंगला पाल 30 पुत्र लाल बहादुर पाल गांव अकोइहा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई शमशाद अली समेत अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पंहुच गये। पिकप में फंसे दोनों घायलों को गैस कटर के द्वारा पिकप को काटकर बाहर निकालकर बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जौनपुर सदर के लिए रेफर कर दिया। एक अन्य घटना में एसआर पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भरकर मोटरसाइकिल सवार जैसे ही आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर पहुंचे की तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी की चपेट में आ गए और घायल हो गए जिसमे भीरा निवासी रामअनुज सिंह व भूपेंद्र कुमार सिंह घायल हो गए । दोनो लोगो को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है वही एक्सयूवी गाड़ी सवार वाहन समेत भागने में सफल रहा

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment