आजमगढ़: जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के लीलाई गांव के पास सोमवार की सुबह घने कोहरे के चलते सवारी से भरी प्राइवेट बस की मिक्सर मशीन वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर से मिक्सर मशीन पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी प्राइवेट बस मार्टिनगंज से जौनपुर के लिए जा रही थी। बरदह-मार्टिनगंज मार्ग पर सुबह करीब 9.00 बजे लीलाई गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही मिक्सर मशीन से टकरा गई। मिक्सर मशीन पर सवार बरदह थाने के लीलाई गांव निवासी 60 वर्षीय रामरूप पुत्र बरखू, संतलाल पुत्र मनराज, बद्री पुत्र रामेश्वर, संजय पुत्र रामबचन, दुबरा निवासी 35 वर्षीय नरेश पुत्र शिवजोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को मार्टिनगंज पीएचसी पर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में घायल सभी को हायर सेंटर जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment