भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों ने सहायक संभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की
आजमगढ़: ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन व फिटनेस आदि प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों ने आज सहायक संभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने है कार्यकर्ताओं ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनाने के लिए फोटो खिंचवाने में ₹50, गाड़ी फिटनेस के प्रमाण पत्र के लिए ₹500, ड्राइविंग टेस्ट के नाम पर 500 से 1000 की वसूली की जा रही है ,जो व्यक्ति घूस नहीं देता उसे टेस्ट में फेल कर के बार-बार दौड़ाया जाता है मजबूर होकर लोग रिश्वत दे रहे हैं। आरटीओ कार्यालय में लगभग हर काउंटर पर बाहरी लोग बैठे हुए हैं वही वसूली करके बंदरबांट कर रहे हैं। इससे जनता काफी परेशान पीड़ित व आक्रोशित है अगर इसे नहीं रोका गया तो भारत रक्षा दल इसके खिलाफ अन्य कार्रवाई करेगा। पदाधिकारियों का ज्ञापन लेते हुए ए आरटीओ ने कहा कि शीघ्र ही पूरी व्यवस्था नियमानुसार चलती हुई सभी को दिखाई देगी, अब कार्यालय और काउंटर पर कोई भी प्राइवेट व्यक्ति नहीं रहेगा। शीघ्र ही यह व्यवस्था बदली नज़र आएगी। ज्ञापन उमेश सिंह गुड्डू के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment