टीम 04 दिनों तक रहेगी और यहां से उड़ान शुरू करने को निर्णायक विचार-विमर्श करेगी
आजमगढ़: प्रदेश सरकार ने सोमवार को पेश किए गए कार्यकाल के अंतिम बजट में मंदुरी हवाई अड्डे के संबंध में कोई घोषणा तो नहीं की। जबकि आमजन यहां से उड़ानों के संचालन के लिए अधीर हो रहे हैं । इस बीच मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो मार्च को एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की टीम जनपद पहुंच रही है। टीम चार दिनों तक जिले में रहेगी और मंदुरी हवाई अड्डे से उड़ान शुरू करने के संबंध में निर्णायक विचार-विमर्श करेगी। बता दें की केंद्र भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को विकसित करने का कार्य काफी पहले पूरा हो चुका है। राजकीय निर्माण निगम को लगभग 18.50 करोड़ से हवाई पट्टी के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कार्य पूरा होने का प्रमाण-पत्र भी कार्यदायी संस्था, जिला प्रशासन को दे चुकी है। अधूरी बाउंड्री पूरी हो चुकी है और रनवे का भी विस्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से लाइसेंसिंग के लिए महानिदेशक के यहां आवेदन भी कर दिया गया था। साथ ही आजमगढ़-लखनऊ एयर रूट को सेकेंड बीडिंग में शामिल किया गया है। लाइसेंसिंग के लिए यहां उड़ान के दायरे में आने वाले कुछ मकानों को हटाने का निर्देश दिया गया था। भवनों को हटाने के मामले को लेकर कुछ लोगों ने हाईकोर्ट की शरण ली है। इस कारण से उड़ान की स्थिति साफ नहीं हो पा रही। इस बीच जल्द ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक रवि सैनी जनपद में दो मार्च को आने वाले हैं। वे अपनी टीम के साथ मंदुरी हवाई अड्डे की स्थिति पर मंथन करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment