सरकार से की मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने की मांग, अधिवक्ताओं के प्रदर्शन से कलेक्ट्रेट पर दिखी अफरातफरी की स्थिति
आजमगढ़. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कीमतों को वापस लिये जाने की मांग की । मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को भारी संख्या में अधिवक्ता अपने चैम्बर से बाहर निकले और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों हुई मूल्य वृद्वि का जमकर विरोध किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तेल की कीमतों में वृद्वि से महंगाई आसमान छू रही है। जिससे आम आदमी परेशान है। सरकार पेट्रोल के दाम कम कर 50 रूपये लीटर करे। रसोई गैस और डीजल का दाम भी कम किये जाय। अगर तेल और रसोइ गैस के दाम कम नहीं हुए तो हम आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment