आजमगढ़ के लिए रु0 468 लाख का बजट आवंटित कर दिया गया है, 100 दिनों में कार्य पूरा होगा- डीएम
आजमगढ़ 21 फरवरी-- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कालिदास मार्ग लखनऊ से प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर 25050 पुल-पुलिया का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के महाअभियान का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जनपद आजमगढ़ के लिए जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर 503 पुल-पुलियो का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के महाअभियान का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में 503 पुल-पुलियो का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण कराया जाना है। इस हेतु जनपद आजमगढ़ के लिए रु0 468 लाख बजट आवंटित कर दिया गया हैl उक्त कार्य को 100 दिनों में पूर्ण कराने का लक्ष्य है। इस अवसर पर विधायक फूलपुर के प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, विधायक सगड़ी के प्रतिनिधि नागेंद्र यादव, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद कुमार आनंद एवं अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहेl
Blogger Comment
Facebook Comment