.

.
.

आजमगढ़: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पूरा मकान धराशायी


सिधारी की घटना, कुछ मिनटों की देरी होती चली जाती कई जानें, लाखों का नुकसान


आजमगढ़: जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के मऊबाई पास रोड सिधारी पर बीती रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित ट्रक मकान में घुस गई। ट्रक की चपेट में आने से पूरा मकान धराशायी हो गया। करीब चार कमरों के मकान की सारी दीवारें टूट गईं। वह पूरी तरह खण्डहर में तब्दील हो गया, जिसकी मरम्मत भी नहीं की जा सकती है। गनीमत रही कि उसमें सो रहे परिवार के दो सदस्य जिसमें एक लड़की जो कुछ देर के लिए बाहर निकली थी और लड़का उस समय नहीं था, तभी अनियंत्रित ट्रक मकान में टक्कर मारते हुए घुस गई। अगर तनिक भी देरी होती तो उक्त दोनों भी ट्रक की चपेट में आ जाते। बता दें कि सिधारी निवासी मातवर गोंड पुत्र स्व0 रामलखन ने सिधारी मऊ बाईपास पर करीब चार साल पहले मकान बनवाया था। बीती रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित ट्रक नं0 यूपी 50 बीटी 3939 मकान में टक्कर मारते हुए उसमें घुस गई, जिससे पूरा मकान तबाह हो गया। ट्रक चालक घटना होने के बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि अब उनके पास रहने को कोई मकान नहीं रह गया है। रोजमर्रा की कमाई से किसी तरह अपना मकान बनवाया था जो अब संभव नहीं है कि अपना मकान बनवा सकें। मातवर गोंड ने प्रार्थना पत्र देकर शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment