गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर परिवार चला गया था दिल्ली
आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली के उदपुर गांव में घने कोहरे में सूने मकान को चोरों ने खंगाल कर लाखों का माल साफ कर दिया और अगल-बगल के लोगों को भनक तक नहीं लग पाई। फूलपुर कोतवाली के उदपुर निवासी नसीमुद्दीन पुत्र नबी अहमद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को परिवार सहित किसी काम से दिल्ली चले गए थे । मकान पर कोई नहीं था। इस दौरान सूने पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुस गए और कीमती सामाम सहित लाखों का जेवरात चुरा ले गए । अगल बगल के लोगों ने मंगलवार की सुबह मकान का ताला टूटा ओर दरवाजा खुला देख कर दिल्ली गए गृहस्वामी को फोन कर सूचना दी। इस पर गृहस्वामी ने आन लाइन पुलिस को शिकायत कर दिल्ली से परिवार सहित घर के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को घर पहुंचे तो मकान से कीमती सामान गायब पाया । गृह स्वामी के अनुसार चोर जेवर सहित लगभग पाच लाख का सामान चोर उठा ले गए।
Blogger Comment
Facebook Comment