.

.
.

आज़मगढ़: बोले छात्र, साहब हमें प्रबंधन के कथित कृत्यों की सजा क्यों दे रहे हैं



ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के दाेनों कालेजों के छात्रों ने अपने हित की लगाई गुहार

एक छात्र ने अधिकारी का जूता पालिश करने की कोशिश की,शिक्षा का अधिकार दो लिखी तख्तियां ले कलेक्ट्रेट पहुंचे थे छात्र 

आजमगढ़ : कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के दो कालेजों पर शासन-प्रशासन की टेढ़ी हुई भृकुटि ने वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बुधवार को दोनों कालेजों में पढ़ाई कर रहे सैकड़ाें स्टूडेंट्स हाथों में शिक्षा का अधिकार दो लिखी तख्तियां लिए पहुंचे थे। बड़ी संख्या में छात्रों को कलेक्ट्रेट में देख अधिकारी भी सकते में आ गए। उनसे सवाल हुआ तो साहब! हमें कालेज प्रबंधक के कथित कृत्यों की सजा क्यों दे रहे हैं। हम पहले से गरीबी के मारे हैं, कहां से दूसरे स्कूल में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर पाएंगे। मामला पेंचीदा देख अधिकारी खामोश पड़े तो बच्चे बेचारे बन जिलाधिकारी को संबाेधित ज्ञापन सौंप बैरंग हो गए। छात्रों का कहना था कि छात्रों का कालेज के प्रिंसिपल, टीचर से ही लेना देना रहता है। ऐसे में हमें प्रबंधक की कथित करतूत के लिए सजा नहीं दी जानी चाहिए। आए दिन अखबारों में कालेज का भवन गिराए जाने की खबरों से उन्हें आघात लगता है। शासन-प्रशासन को हमारे पठन-पाठन की भी चिंता करनी चाहिए। ध्रुव कुमार सिंह कुंटू ने गिरजा शंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय खर्रा रस्तीपुर सगड़ी व रुद्र प्रताप पालिटेक्निक देऊपुर कमलापुर सगड़ी खोल रखा है। लखनऊ में हुई पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत हत्याकांड में ध्रुव सिंह का नाम सामने आने के बाद प्रशासन ने उसके ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसके दोनों कालेजों पर नोटिस चस्पा किया गया है। उनके भवनों के गिराने की आशंकाएं उठ खड़ी हैं। इसी बीच उस समय असहज स्थिति हो गई जब एक छात्र एक अधिकारी का जूता पालिश करने बढ़ा। यह देख अधिकारी ने अपना पैर पीछे खींच लिया। छात्रों में कमलेश प्रजापति, कमलेश मौर्य, प्रदीप यादव, अरविंद कुमार, हिमांशु कुमार, शिवकुमार भारदद्वाज, शिवम मौर्य, नवरत्न सोनकर, दीपक, सत्यम समत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment