सप्ताह में तीन दिन चलने वाली अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद विशेष ट्रेन का संचालन हुआ शुरू
आजमगढ़ : कोरोना का असर कम होने के साथ ही रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाएं देन शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 09165/09166 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी के संचालन शुरू करते हुए उसके समय में संशोधन कर दिया है। नई समय सारिणी मुताबिक यह गाड़ी अहमदाबाद से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को और दरभंगा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को अगली सूचना तक चलायी जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09165 अहमदाबाद-दरभंगा त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी अहमदाबाद से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 23 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन लखनऊ से 01.10 बजे रवाना होकर बाराबंकी,दरियाबाद, रूदौली, सोहवाल, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड होते हुए आठ बजे आजमगढ़ स्टेशन पर पहुचेगी। वापसी यात्रा में 09166 दरभंगा-अहमदाबाद त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को अगली सूचना तक दरभंगा से 4.37 बजे प्रस्थान कर छपरा,बलिया,रसड़ा, मऊ,मोहम्मदाबाद होते हुए दोपहर में दो बजे आमगढ़ पहुेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment