शहर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े आंदोलनकारी,डीएम को मौके पर बुलाने की कर रहे मांग
आजमगढ़ : जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे निजामाबाद के सपा विधायक आलम बदी को धक्का देने का कथित विवाद बुधवार को तूल पकड़ गया। वह प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां उनके साथ अभद्रता की बात कही जा रही है। सपाजनों ने हो-हल्ला मचाया तो विवाद बढ़ने पर धरना प्रदर्शन बड़ा रूप लेने लगा। इसी बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी आंदोलन को धार देने पंहुच गए। एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी मनाने पहुंचे तो डीएम को बुलाने पर अड़े आंदोलनकारियों ने उन्हें लौटा दिया और देर शाम तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जनपद की कुछ समस्याओं पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी से मिलने का समय लिया था और सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार की दोपहर 12 बजे मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा था। विधायक आलमबदी के पैर में कुछ तकलीफ होने के कारण सभी लाेग रैंप से जा रहे थे, लेकिन शहर कोतवाल ने रोक दिया। यह बताने के बाद भी विधायक बुजुर्ग हैं, इसलिए सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत है, कोतवाल ने नहीं सुनी और धक्का-मुक्की करते विधायक को धकेल दिया। इससे हम आहत हुए है, हम लोकतांत्रिक आंदोलन के जरिये कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डीएम-एसपी को बुलाने की मांग की जा रही है, जबकि एडीएम प्रशासन नरेंद्र कुमार सिंह व एसपी सिटी पंकज पांडेय धरना स्थल पर पहुंचे थे, जो स्वीकार्य नहीं है। विधायक आलमबदी ने ही डीएम को बुलाया था, उनका न आना नागवार गुजरा है। उधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आलमबदी बुजुर्ग हैं, उन्हें धक्का देना उचित नहीं। मुझे जानकारी हुई तो मैंने नैतिक समर्थन दिया है। कोतवाल का कृत्य और कलेक्टर का मौके पर न आना लोकतंत्र की हत्या है। वहीं शहर कोतवाल ने कहा कि हमने किसी के साथ धक्का मुक्की नही की है बस जो भी आदेश मिला है उसका पालन किया है, उस रास्ते से किसी के आने देने की मनाही थी और आये लोगों की संख्या भी ज्यादा थी । खबर लिखे जाने तक धरने पर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, संग्राम यादव, नफीस अहमद, एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेव राम यादव करेली, पूर्व विधायक आदिल शेख, श्याम बहादुर यादव, सुनीता सिंह, सना परवीन इत्यादि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment