.

.
.

आजमगढ़: शान से लहराया तिरंगा,मण्डलायुक्त ने ली परेड की सलामी




उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों , छात्र-छात्राओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को सम्मानित किया गया


सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्योति निकेतन स्कूल को प्रथम स्थान मिला

आजमगढ़ : 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन के प्रांगण में भव्य परेड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल श्री विजय विश्वास पन्त व पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र श्री सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार भी मौजूद रहे । अतिथि गण का स्वागत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल व अन्य अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारीगण द्वारा किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया।परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी सगड़ी अजय कुमार यादव, द्वितीय परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी लाईन्स राजेश कुमार व तृतीय परेड कमाण्डर छविनाथ यादव एसआईएपी, रिजर्व पुलिस लाइन द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा परेड स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों व जनमानस को कर्तव्यनिष्ठा व यातायात नियमों की शपथ दिलाया गया । इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउड मे जनपद के कुल 10 विभिन्न विद्यालयो व संस्थाओं के विद्यार्थीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर को ज्योति निकेतन स्कूल को प्रथम स्थान, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल को सर्वोदय पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । मुख्य अतिथि मण्डला आयुक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को मुख्यालय स्तर से प्लेटिनम चिन्ह, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री राम प्रसाद को उत्कृष्ठ सेवा चिन्ह, मुख्य आरक्षी शुभनाथ यादव, संतोष कुमार सिंह और छोटे लाल यादव को सराहनीय सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 73 अधिकारी व कर्मचारीगणों व विद्यालय के कुल 238 छात्र-छात्राओं व जनपद आजमगढ़ के कुल 19 सम्भ्रान्त व्यक्तियों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र दें कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जनपद आजमगढ़ में पुलिस बल की सहायता करने वाली सम्मानित जनता को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment