लोकतंत्र को सुदृढ़ करते हुए देश आज विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है- देवेंद्र सिंह,भाजपा नेता
आज़मगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुआ स्थित एसकेडी इंटर कॉलेज एंव एसकेडी विद्या मंदिर मे 72वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोग काफी प्रभावित हुए । ओजस्वी भाषण एंव नारे जहां उपस्थित लोगो मे देश प्रेम का जज्बा भर रहे थे वहीं नृत्य आदि कार्यक्रम मनोरंजन भी कर रहे थे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण एंव स्वतन्त्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । अपने वक्तव्य मे श्री सिंह ने कहा कि काफी संघर्ष के पश्चात देश को आजादी प्राप्त हुई और अपने देश का संविधान लागू हुआ। विश्व की सबसे बड़ी लोकतान्त्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए देश आज विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है ।
प्रधानाचार्य केके सरन एंव रामजीत चौहान के वक्तव्य ने भी काफी प्रभावित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने मे श्रेया सिंह , कृष कुमार , प्रिया कश्यप, सहज यादव , पायल पांडे , हर्षिता सिंह अमृता यादव , आस्था चौधरी आदि काफी सराहे गए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीकांत सिंह, रणधीर, अनंत सिंह , संतोष, राकेश पांडे , संजय, मनीष,आशुतोष, प्रियंका,गायत्री आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment