स्कॉर्पियो वाहन, दो बाइक,02 कुंटल प्रतिबंधित मांस, 10 किलोग्राम गांजा, पशु वध के औजार बरामद
आजमगढ़: जनपद की पुलिस ने गुरुवार को पवई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने का पर्दाफाश करते हुए चार प्रतिबंधित मांस कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो व दो मोटरसाइकिल के साथ पशु वध में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए हैं। जहानागंज थाना प्रभारी संदीप यादव गुरुवार को किसी अपराध के सिलसिले में पवई थाना क्षेत्र में गए थे। वहां थाने पर तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव व उनकी टीम के साथ इंस्पेक्टर संदीप यादव क्षेत्र के मैगनाबाजार में आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की क्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गांव स्थित मदरसे के समीप अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने में प्रतिबंधित मांस रखा हुआ है। उसे क्षेत्र में आपूर्ति के लिए वहां मौजूद कारोबारी तैयारी में जुटे हुए हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने हाजीपुर कुदरत ग्राम निवासी हाशिम उर्फ लल्लू पुत्र स्वर्गीय इलियास के घर दबिश दी। इसदौरान वहां मौजूद लोग प्रतिबंधित मांस को बोरे में रख रहे थे। घेरेबंदी कर पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा। जबकि छह अन्य मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन, दो बाइक, लगभग 2 कुंटल प्रतिबंधित मांस, 10 किलोग्राम गांजा के साथ ही पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में फहीम उर्फ बल्लू ग्राम हाजीपुर कुदरत थाना पवई, विनोद यादव ग्राम भगवानपुर थाना क्षेत्र चैबेपुर जनपद वाराणसी, एखलाक उर्फ बब्बू ग्राम फखरुद्दीनपुर तथा मैनुद्दीन ग्राम इब्राहिमपुर भलुवरिया थाना क्षेत्र मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
Blogger Comment
Facebook Comment