.

.
.

आज़मगढ़: नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराई पशु लदी ट्रक,02 पशुओं की मौत


क्षेत्र में सप्ताह में दूसरी बार मिला पशु तस्करी का मामला,ट्रक चालक व खालासी फरार

आज़मगढ़: अतरौलिया क्षेत्र में नहीं रुक रहा पशु तस्करी का मामला। इस हफ्ते में दूसरी बार पशु तस्करों के आवागमन का मामला प्रकाश में आया है । बता दे कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानी पुर के समीप पर बीती रात करीब 12:30 बजे के लगभग पशु लदा एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया ,जिसमें ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और खलासी व ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गए। क्षतिग्रस्त ट्रक फैजाबाद की तरफ से आकर आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज नदीम अहमद फरीदी, चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद, एसआई जितेंद्र सिंह ,कांस्टेबल पंकज यादव सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए ।प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अवैध पशु तस्करी का ही दिख रहा है। मौके से ड्राइवर और खलासी फरार हो चुके हैं। अगर अवैध नहीं होता तो मौके पर कोई न कोई मौजूद रहता। गाड़ी में टोटल 18 मवेशी पाए गए जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई । वही जीवित मवेशियों को स्थानीय गौशाला में भेज दिया गया । आगे इसकी जांच पड़ताल कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment