.

.
.

आज़मगढ़: दुबई से फोन पर तलाक देने का आरोप,पति सहित 05 पर मुकदमा दर्ज


मेंहनगर का मामला,दहेज प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने जांच शुरू किया

मेंहनगर: आज़मगढ़: चार माह पूर्व दुबई से फोन पर तीन तलाक देने वाले पति सहित परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ गुरुवार को पीड़ित महिला ने मेंहनगर थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि मनचाहा दहेज न मिलने पर आरोपीगण उसे तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही। पीड़ित महिला आसमां खातून जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव की रहने वाली है। उसके मुताबिक मेंहनगर कस्बा के हजरत नगर मुहल्ला निवासी मु. राशिद से साल 2019 में उसका निकाह हुआ था। वह अपने पति के साथ उसके मेंहनगर कस्बे के हजरत नगर मुहल्ले में स्थित मकान में आकर रहने लगी। करीब छह माह पूर्व पति रोजी रोटी के चक्कर में दुबई चला गया और वहां नौकरी कर रहा है। आरोप है की राशिद के बाहर जाते ही उसकी मां, बहन आदि आसमां खातून से दहेज की मांग करते हुए तरह-तरह की यातनाएं देने लगे। तंग आकर आसमां खातून ने इसकी जानकारी फोन कर पति को बताती तो वह भी उसको डांटता था। आरोप है कि करीब चार माह पूर्व पति ने फोनकर आसमां खातून को तीन तलाक दे दिया। पति के ठुकराए जाने के बाद परिवार के लोग उसे घर से निकाल दिए। वह मायके में जाकर रहने लगी। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गुरुवार को मेंहनगर थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आत्मा खातून की तहरीर के आधार पर उसके पति सहित परिवार के पांच सदस्यों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment