अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए
आजमगढ़: बार-बार प्रार्थना पत्र के बाद सिधारी थाना क्षेत्र के जयरानपुर में आंबेडकर प्रतिमा स्थापना की अनुमति न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जाम कर दिया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। अखिल भारतीय आंबेडकर विचार मंच जन कल्याण समिति के बैनर तले सिधारी थाना क्षेत्र के जयरानपुर के ग्रामीण शुक्रवार की पूर्वांह्न करीब 11 बजे मेहता पार्क पहुंचे और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में कई बार एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बाबा साहब आंबेडकर पार्क में प्रतिमा लगाने की अनुमति मागी लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता रहा लेकिन अनुमति आज तक नहीं दी गयी। धरने पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क जाम की जानकारी होने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थापना की अनुमति न मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। मजिस्ट्रेट द्वारा समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा लगाने के लिए शासन से अनुमति लेनी पड़ती है। यह इन्हें बता दिया गया है। इन्होंने जो ज्ञापन सौंपा है वह शासन को अनुमति के लिए भेजा जाएगा। अगर शासन से अनुमति मिलती है प्रतिमा स्थापित करा दी जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment