तहबरपुर क्षेत्र के युवक की संयुक्त अरब अमीरात में हार्ट अटैक से हुई मौत
आज़मगढ़: तहबरपुर क्षेत्र के गजयपुर गांव निवासी 38 वर्षीय युवक का शव शनिवार को खाड़ी देश से घर पहुंचने पर यहां कोहराम मच गया। रोजी रोटी के लिए वह खाड़ी देश गया था। 10 दिन पूर्व उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शव आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। गजयपुर गांव निवासी 38 वर्षीय कमलेश शर्मा उर्फ मिट्ठू पुत्र नजरू शर्मा खाड़ी के देश संयुक्त अरब अमीरात रहता था। वह लॉकडाउन में दूसरी बार घर आया था। दो माह पूर्व वह काम पर खाड़ी के देश गया था। परिजनों ने बताया कि 17 जनवरी को कमलेश शर्मा को हार्ट अटैक होने से उसकी मौत हो गई। कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद शनिवार को उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है, घटना के बाद से पत्नी बच्चों सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं। मृतक का अंतिम संस्कार क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम पर किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment