.

.
.

आज़मगढ़: अभिलेखागार में रिकार्ड के रख-रखाव में मिलीं कमियां,नाराज हुए डीएम



एक सप्ताह के अंदर रिकार्डों का रख-रखाव बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें-राजेश कुमार , डीएम

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न तहसील व परगना के चकबंदी खतौनी बस्तों का अवलोकन किया। अभिलेखागार में रिकार्ड का रख-रखाव सही ढ़ंग से न होने एवं साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अभिलेखागार के आरआरके (राजस्व अभिलेखगार पाल) को चेतावनी दी। निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर रिकार्डों का रख-रखाव बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। आगे जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा। यदि मानक के अनुसार व्यवस्था नहीं मिली तो कार्रवाई की जाएगी। यह भी निर्देश दिए कि जिन रिकार्डों के बस्ते पुराने हो गए हैं, उनको बदलना सुनिश्चित करें। जो रिकार्ड बस्ते से निकाला जाए, उसे प्रतिदिन उसके उचित स्थान पर रखवाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन सुबह एवं शाम अभिलेखागार की मानीटरिग स्वयं करें। डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे शीशे की सफाई, सीढि़यों एवं परिसर की साफ-सफाई में लगे कर्मचारियों के माध्यम से कराने के लिए नाजिर को निर्देश दिए। सीआरओ हरी शंकर, एडीएफ एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव व प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment