स्व० वसीम अहमद एवं स्व० योगेन्द्र प्रताप सिंह की स्मृति में आजमगढ़ स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी ने किया है आयोजन
आजमगढ़: आजमगढ़ स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में स्पोर्ट् स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में 29 जनवरी से तीन दिवसीय स्व. वसीम अहमद (पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पूर्व मंत्री उप्र सरकार) एवं योगेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल पूर्वांचल ओपेन प्राइज मनी बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 को आयोजित किया गया है। यह निर्णय सोसाइटी की आयोजित बैठक में लिया गया। आजमगढ़ स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के सचिव शक्ति शर्मा ने बताया कि सोसाइटी समय समय पर खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन करती रहती है। इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता के माध्यम से सीनियर संरक्षक स्व. वसीम अहमद एवं स्व. योगेन्द्र प्रताप सिंह के याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे द्वारा संयुक्त रूप से 29 जनवरी को शाम 6 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जायेगा।सचिव श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रोत्साहन के रूप में दिया जायेगा। बैठक में संस्था अध्यक्ष डा अमित सिंह, उपाध्यक्ष अहसन ख्वाजा, हर्ष बर्नवाल, द्वारिकाधीश पांडेय, मो. शाहिद, अजय सिंह, मो. फैज, मो. असफर आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment