मंजू ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पैसे का सदुपयोग करते हुए बढि़या आवास का निर्माण कराया
अजमतगढ़ (आजमगढ़) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्षेत्र की मंजू देवी को सम्मानित करने की सूचना पर सुबह से ही टेलीफोन पर बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। कई लोगों ने तो घर पहुंचकर महिला को बधाई दी। नगर पंचायत क्षेत्र की मंजू को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से लाभान्वित किया गया था। उन्होंने पैसे का सदुपयोग करते हुए बढि़या आवास का निर्माण कराया। उन्हें नए वर्ष के पहले दिन जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आनलाइन सम्मानित करेंगे। मंजू देवी पत्नी सुशील के पांच बच्चे सुनैना (17), आदित्य (12), सोनम (9), प्रियांशु (7), शबनम (2) हैं। पति अजमतगढ़ बाजार में सुर्ती बेचकर गृहस्थी चलाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी नियम के तहत आवास का निर्माण कराया जो नंबर वन रहा। मंजू ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित होना उनके लिए गौरव की बात होगी। अधिशासी अधिकारी अखिलेश यादव एवं नगर पंचायत चेयरमैन पारसनाथ सोनकर ने भी आवास लाभार्थी को जिले में नंबर वन चुने जाने पर बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment