तमंचा भी बरामद, दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले
आजमगढ़: नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अलग –अलग टीम बनाकर शहर के हर्रा की चुन्गी तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी । इस बीच सूचना मिली कि पोलीटेक्नीक कालेज के पीछे मजार के गेट के पास तीन शातिर वाहन चोर खड़े है जो किसी बड़ी घटना के फिराक में है । सूचना पर पुलिस टीम तत्काल पोलीटेक्नीक कालेज के पीछे मजार के गेट के पास पहुची तो तीन व्यक्ति एक बाइक संग खड़े मिले। पुलिस टीम को देखते ही खड़े तीनों व्यक्तियो ने पुलिस को ललकारा और कहा मारो गोली पुलिस वाले है ।आज बचने न पाएं । इतने में उन तीनों व्यक्तियों में से एक ने पुलिस टीम को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। इतने में तीनो व्यकि मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने लगे कि एक व्यक्ति लड़खड़ा कर वही गिर गया कि उक्त व्यक्ति को मौके पर घेर कर पकड़ लिया गया ।मोटर साइकिल से भाग रहे व्यक्तियो का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की गई, परन्तु दो व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठा कर भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्त हरिओम गौड़ की तलाशी के दौरान एक 315 बोर तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार हरिओम गौड़ पुत्र रामकीरत गौड़ मुबारकपुर थाने के मुबारकपट्टी गांव का निवासी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment