.

.
.

आज़मगढ़: मुठभेड़ पुलिस पर फायर करने वाले 02 गिरफ्तार, 03 फरार हुए


जीयनपुर थाना पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से असलहा, कारतूस और चोरी के 03 जेनेरेटर बरामद किया


आजमगढ़: जनपद की जीयनपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस व 1 खोखा के साथ ही एक चाकू भी बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी संजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जीयनपुर मालटारी रोड पर नदौरा नहर पुलिया के पास कुछ बदमाश नाजायज असलहे से लैस हो किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। थाना प्रभारी संजय सिंह अपने हमराहियों के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पंहुचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम को देख भागने के दौरान एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया गया। लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस अफरा तफरी के दौरान 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ के दौरान बदमाशों ने चोरी किये गये 3 जेनरेटर भी बरामद कराया। पकड़े गये बदमाशों में सोनू सोनकर उम्र 22 वर्ष पुत्र वेलास सोनकर निवासी समता नगर कस्बा व थाना जीयनपुर की तलाशी के दौरान एक तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा बरामद हुआ। दूसरे बदमाश श्याम सुन्दर राजभर उम्र 36 वर्ष पुत्र वासुदेव राजभर निवासी मसौना थाना जीयनपुर की तलाशी के दौरान एक चाकू भी बरामद हुआ। फरार हुए बदमाशों के बारे में जानकारी मिली कि वो नदीम पुत्र इकराम निवासी देवापार थाना जीयनपुर, अरविन्द राम पुत्र मन्नू राम निवासी पूनापार (वडागांव) थाना जीयनपुर और कलीम पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर हैं । उनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment